घुग्घुस से तडली जानेवाली मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त होने हो गया है और किसी भी समय एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।
घुग्घुस एक आद्योगिक शहर होने के कारण बारी वाहनों का आना जाना चलते रहता है, और रोड़ कि खस्ता हालात के चलते रोड हमेशा खराब बनी रहती है, राजीव रतन चौक से लेकर तडली तक बड़े-बड़े गड्डे हो चुके है और इन गड्डो में बारिश का पानी भर जाने से गड्ढे का पता नहीं चल पाता है, ऐसे स्थिति में मर्ग पर अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है, जल्दी से गड्डों को भरकर मर्ग को सुरक्षित बनाने मांग नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा है।