वेकोलि बंकर क्षेत्र में बिजली करंट से बच्चे की मौत

सिल्लेवाडा वेकोलि पांच नंबर बंकर क्षेत्र में रेत के ढिगारेपर खेलते-खेलते ९ साल के बच्चे को बिजली का करंट लगने से मौत हुई।
सदर घटना मंगलवार शाम ६ बजे के दरम्यान घटी।मृतक बालक का नाम नक्ष चंद्रापाल सोनेकर उम्र ९ साल मु. सिल्लेवाडा ऐसा बताया जा रहा।सदर घटना पश्चात छोटे-छोटे पांच बच्चे वेकोलि बंकर के नजदीक रेत के ढिगारेपर खेल रहे थे।उनमें से खेलते-खेलते एक बच्चे को बिजली का ईलेक्ट्रीक करंट लग गया। करंट लगते ही बच्चा बेहोश हो गया। लोगों देखने के लिए घटनास्थल पर भिंड की।तुरंत ही बच्चे को नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए रवाना किया गया।जहां उपचार के दौरान बच्चे को मृत घोषित किया गया। लेकिन बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही होने की चर्चा घटनास्थल पर हो रही थी। मृतक बच्चा तिसरी कक्षा में पढ़ रहा था। और वह मां-बाप को एकलौता बेटा था। बच्चे की मौत से मां- बाप पर दु:ख का पहाड़ गिर पड़ा। बच्चे की मौत से परिसर क्षेत्र में दु:ख का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि, जहां बच्चे की मौत हुई वहां पर बंकर क्षेत्र में रेत के बड़े ढिगारे है। और रेत के ढिगारे की ऊंचाई करीबन पंच्चिस से तीस फीट की रहने की चर्चा है। हमेशा बच्चे इस रेत के ढिगारेपर खेल कुदते थे। रेत के ढिगारे की उपर से नजदीकी हाय व्होल्टेज केबल गया।जहां खेलते-खेलते बच्चे को केबल का स्पर्श होने से मौकेपर ही मौत हुई। घटनास्थल के १०० मी.दुरी अंतरपर सुरक्षा गार्ड प्रवेशद्वार है।और बंकर क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र बताया जा रहा।वेकोलि क्षेत्र में बाहरी व्यक्ती को आना सक्त मनाई है।सुरक्षा रक्षक प्रवेशद्वार पर रहने पर भी बच्चों ने प्रवेश कैसा किया सवाल पे सवाल उठाया जा रहा। एकलौते बच्चे की मौत होने से मृतक के परिजनों को वेकोलि प्रशासन ने नुकसान भरपाई देने की मांग जिला पंचायत सदस्य प्रकाश खापरे ने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *