सावनेरः डॉक्टर्स डे के उपलक्षमे आय एम एस सावनेर ने “लोकमत रक्ताचं नातं” इसके अंतर्गत आय एम ए हॉल सावनेर मे रक्तदान शिबिराचे आयोजन कीया गया.
शिबिर की शुरुवात स्मिता काळे मुख्याधिकारी सावनेर व्दारा दीपप्रज्वलन कर कीया गया. इस आयोजन मे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय धोटे अध्यक्ष अकॅडमी ऑफ पेडियाट्रिकस शाखा नागपूर तथा. नये असोसिएट मेंबर डॉ. अनुज जैन का शाल श्रीफल व स्मृतीचिन्ह देकर सत्कार कीया गया.आयोजनका संचालन डॉक्टर उमेश जीवतोडे ने तो प्रास्ताविक आयएमए सावनेर अध्यक्ष डॉ.निलेश कुंभारे ने रखा अपने प्रास्ताविक मे सावनेर आयएमए के अध्यक्ष डॉ.निलेश कुंभारे आयएमए सावनेर व्दारा जारी लोकाभिमुख कार्योकी जानकारी देते हुये कहा की पीछले एक वर्षेसे जारी कोरोनामे सभी शहरके सभी डाँक्टरोने अपना योगदान देकर शहर एंव तालुकामे कोरोना मरिजोकी हर प्रकारसे सहायता कर मानवता का परिचय देते हुँये डाँक्टर भी इंन्सान है तथा संकटके समयमे वो भी अपने पढाई तथा पेशेसे प्राप्त अनुभवोका समाज हेतू उपयोग कर करता है इसकी मीसाल पेश की तो वही सत्कारमुर्ती वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक धोटेने अपने विचार रखते हुये कहा की आयएमए सावनेर की कार्यप्रणाली तथा शहर मे डॉ.शिवम पुण्यानी,डॉ.अमीत बाहेती,डाँ.गुंजन ढुंढेले,डाँ.जयंत कडसकर,डॉ.आनुज जैन जैसे स्पेशालिस्ट डाँक्टरोने अपने जन्मभूमीको ही अपनी कर्मभूमी बनाया और अपनी सेवाये दे रहे है यह हमारे लीये गर्वकी बात है.आज सावनेर शहरमे कुछ बडी उपचार सेवाओ को या यु कहे की बडी शारिरीक जाँचो को छोड दीया जाय तो सारी उपचार व्यवस्था उपलब्ध है यह हमारे शहरकी पहचान बनानेमे सहाय्यक है तथा आयएमए हमेशाही सरकारके दिशानिर्देश तथा समाजकी जरुरते पुरा करणे हेतू कटीबध्द है ऐसे विचार व्यक्त कीये रक्तदान शिबिरमे कुल 83 रक्तदाताओने रक्तदान कीया. रक्तदाताओको प्रशस्तीपत्र व स्मृतिचिन्ह भेट वस्तू प्रदान कर सन्मानित कीया गया.डाँक्टर्स डे के उपलक्षमे संपन्न इस रक्तदान शिबीरमे आय एम ए चे अध्यक्ष डॉ. निलेश कुंभारे, आय एम ए चे सचिव डॉ. परेश झोपे, डॉ.अनुज जैन, डॉ. संगीता जैन डॉ.मोनाली पोटोडे डॉ.शिवम पूनियानी, डॉ.नितीन पोतोडे, डॉ.अमित बाहेती आदीने रक्तदान कर समाजके प्रती अपना दाईत्व निभाया.
इस अवसर पर आयएमए सावनेर के डॉ. प्राची भगत,डॉ.स्मिता भूडे, डॉ.विनोद बोकडे,डॉ, अशिष चांडक डॉ.रेणुका चांडक डॉ. विजय धोटे,डॉ.जोत्सना धोटे,डॉ. विजय घाटे, डॉ. अशोक जयस्वाल,डॉ.संगीता जैन डॉ. सोनाली कुंभारे डॉ.चंद्रकांत मानकर डॉ.विलास मानकर डॉ.उमेश जीवतोडे डॉ. परेश झोपे उपस्थित थे.
इस आयोजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ.प्रवीण चव्हाण व डॉ. प्राची भगत के मार्गदर्शनमे रक्तदान संकलन जीवन ज्योती ब्लड बँक नागपूर व्दारा कीया गया. आयोजनमे उपस्थित होकर रक्तदान करणेवाले तथा मान्यवरोका आभार डॉ. अशिष चांडक ने माना.
आयोजन का समापन “जन गण मन….”इस राष्ट्रगान से कीया गया यह विशेष…