साई मंदिर ट्रस्ट अधिकारियों के खिलाफ़ किया जाए ममला दर्ज – प्रशांत पवार

जय जवान जय किसान संगठन के अध्यक्ष प्रशांत पवार ने आरोप लगाया है कि साईं मंदिर वर्धा रोड के ट्रस्ट में बैठे संचालक मंडल होने वाले चुनाव को टालने के लिए तरह – तरह की बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं . पवार ने प्रेस परिषद में यह भी कहा कि यह ट्रस्ट संस्था के आर्थिक घोटालों , संचालक मंडल की मनमानी कार्यप्रणाली , नियमबाह्य निर्माण कार्य , नियमबाह्य खर्च के लिए अधिक प्रसिद्ध है |
उन्होंने कहा कि साई बाबा सेवा मंडल के कार्यक्रम मुख्य चुनाव अधिकारी तथा सहायक धर्मदाय आयुक्त माणिकराव सातव ने जाहिर कर दिया है . इसके लिए 24 जून से 20 जुलाई तक कार्यक्रम घोषित किये गये हैं . चुनाव प्रक्रिया शुरू है और चुनाव के लिए जो खर्च होता है वह ट्रस्ट को ही करना पड़ता है . चुनाव प्रक्रिया के लिए लगने वाली राशि का 25 लाख का चेक चुनाव अधिकारी को दिया गया लेकिन बैंक ने उसे वापस कर दिया . चेक पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव और उपाध्यक्ष अविनाश शेगांवकर के हस्ताक्षर हैं . चेक वापस करने का कारण ‘ बैंक ब्लाक्ड ‘ बताया गया है |
पवार ने कहा कि चेक वापस आने के चलते चुनाव अधिकारी द्वारा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के खिलाफ 138 के तहत कार्रवाई करना अपेक्षित है . उन्होंने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की . प्रेस परिषद में रामनारायण मिश्र , रविन्द्र इटकेलवार , मिलिंद महादेवकर , दिनेश तिरमारे उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *