विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे वर्मा ने विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता से हल करना होगा. इस संदर्भ में होनी वाली पहल महत्वपूर्ण है.
बुधवार दोपहर जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे से विभागीय आयुक्त का पदभार संभालने के बाद वे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकाभिमुख व असरदार प्रशासन देने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कोविडकाल में नागपुर विभाग में हुए
कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे संक्रमण कम होने में मदद हुई है. उन्होंने अधिकारियों को दिए गए दायित्व को समय पर पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय आयुक्तालय को नियंत्रक की भूमिका में न रहते हुए जिलास्तरीय मशीनरी के पूरक के रूप में काम करना चाहिए.
उन्होंने विभागीय आयुक्त कार्यालय के विविध विभागों की समीक्षा करते हुए कामकाज में होने चाली अड़चन, लंबित मामलों को निपटाने के संदर्भ में प्राजक्ता वर्मा ने विभागवार जानकारी ली. इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त संजय धिवरे, उपायुक्त मिलिंद सालवे एवं चंद्रभान पराते, शैलेंद्र मेश्राम, धनंजय सुटे, अंकुश केदार, रमेश आड़े, राजलक्ष्मी शाह, रेशमा माली मौजूद थीं.