Samsung Galaxy M32 भारत में हुआ लॉन्च, 6000 mAh की बैटरी के साथ दमदार है फीचर

स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M32 में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 है। इस फोन में 6.4 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और ब्राइटनेस 800 निट्स है. इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा.

कीमत

Samsung Galaxy M32 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और  सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से 28 जून से होगी. ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 1,250 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.

कैमरा
इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 20  मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 6000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 25 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है. बैटरी 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है लेकिन बॉक्स में 15W का ही चार्जर मिलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *