टीकाकरण अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव में विशेष मुहिम आरंभ की गई है. इस बीच जिले के 13 गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य भी हासिल कर लिया गया है. जिप के सीईओ योगेश कुंभेजकर ने आज यह जानकारी दी.
गांव स्तर पर दस्ते तैयार किए गए. शत प्रतिशत टीकाकरण वालें गांवों में हिंगना के देवली (पेठ) व टाकलघाट का समावेश है. कलमेश्वर तहसील के दहेगांव, काटोल के गोंडीखापा, खापा, घुबडी, कावडीमेट, मोहगांव (ढोले), कुही के तारणी व पवनी, नरखेड़ के परसोडी दीक्षित व रानवाडी एवं सावनेर के सावली (मोहतकर) में भी शत फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है.