मंगलवार को जय जवान जय किसान संघटन की और से पत्र परिषद का आयोजन किया गया। इस दौरान संघटन के अध्यक्ष प्रशांत पवार उपस्थित थे। इस वक्त उन्होंने कहा की मेट्रो रेल निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया है नेताओ को खुश करने के लिए इसका निर्माण किया है।
बीते कुछ दिनों पहले मनीष नगर स्थित महामेट्रो रेल्वे ने किये निर्माण काम के सीमेंट स्लैब में दरार पड़ने की वजह से निर्माण का कुछ हिस्सा सड़क पर गिर गया था। जिसके चलते कई लोगो द्वारा प्रशासन के काम की आलोचना की जा रही थी। इस बिच मंगलवार को जय जवान जय किसान संघटन की और से पत्र परिषद का आयोजन किया गया जिस दौरान संघटन के अध्यक्ष प्रशांत पवार ने महामेट्रो के काम पर कई सवाल खड़े किये। इस वक्त उन्होंने कहा की मेट्रो रेलवे को विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट माना जाता था, लेकिन काम में घोर अनियमितता के चलते बड़ी संख्या में घटिया निर्माण किया जा चुका है।
इस वक्त उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए साथ ही उन्होंने कहा की नेताओ को खुश करने के लिए इसका निर्माण किया है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में ठाकरे सरकार से कारवाही करने की मांग भी की।