सोनेगांव थानांतर्गत वर्धा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात सामने आये जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ३ घंटे में ३ आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया . इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक वर्षा देशमुख ने अधिक जानकारी साँझा की।
सोनेगांव थानांतर्गत वर्धा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात हुई . दुपहिया वाहन पर आए आरोपियों ने हथियार से हमला कर अटेंडेंट से नकद राशि लूट ली . घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अरुण मौके पर पहुंची और महज 3 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया . पकड़े गए आरोपियों में शिवनगांव निवासी अजय जग्गू यादव ( 22 ) , पंचदीपनगर निवासी रूपेश वरणकर ( 28 ) और सोमलवाड़ा निवासी अनिल शंकर वानखेड़े ( 29 ) का समावेश है . रूपेश पर पहले मारपीट का मामला दर्ज हो चुका है . पुलिस ने मनीषनगर निवासी दिवाकर नवलकिशोर तिवारी ( 44 ) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है .
दिवाकर वर्धा रोड पर सोमलवाड़ा परिसर में स्थित आशीष पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट का काम करते हैं . गुरुवार की दोपहर 1.30 बजे के दौरान कतार में लगे वाहनों पर पेट्रोल भर रहे थे . इसी दौरान तीनों आरोपी दुपहिया वाहन क्र . एम.एच .31 – ई.एस .6930 पर वहां आए . एक आरोपी ने हाथीमार चाकू निकालकर दिवाकर को धमकाया और नकद राशि निकालकर देने को कहा . दिवाकर द्वारा विरोध करते ही आरोपी ने उन पर चाकू से वार किया और शर्ट की जेब से 1,000 रुपये निकालकर फरार हो गए .
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई . खबर मिलते ही इंस्पेक्टर वर्षा देशमुख और पीएसआई टी.एम. ढाकुलकर अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे . पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और अपने पंटरों को काम पर लगाया . जानकारी मिली कि लूट की वारदात में रूपेश शामिल था.खबर मिलते ही पुलिस उसके घर पर पहुंची . वहां तीनों आरोपी पुलिस के हाथ लग गए.शराब का जुगाड़ करने के लिए तीनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया . पुलिस ने आरोपियों से दुपहिया वाहन , चाकू और नकद सहित 31,500 रुपये का माल जब्त कर लिया.इंस्पेक्टर वर्षा देशमुख , पीएसआई ढाकुलकर , हेड कांस्टेबल राजेश , नरेश , कांस्टेबल सुशील , मुकेश , अनिल और रवींद्र ने कार्रवाई की .