आरपीएफ ने ब्राउन शुगर पकड़ी

महानगर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर महाराष्ट्र एक्सप्रेस से रेलवे सुरक्षा बल ने ब्राउन शुगर बरामद की है. जब्ती के बाद माल जीआरपी के सुपुर्द किया गया.

स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर दोपहर 3.30 बजे महाराष्ट्र एक्सप्रेस से गश्त के दौरान गाड़ी के कोच डीएल-1 में आरपीएफ जवानों को एक काले रंग का बैग लावारिस पड़ा दिखाई दिया. बैग की तलाशी से लेने से पहले जवानों ने आसपास यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने इस बैग
पर अपना हक नहीं जताया. इसके बाद ये बैग आरपीएफ थाने लाया गया. इसे खोलकर देखने पर इसमें ब्राउन कलर का पाउडर दिखाई दिया. इसके बाद एनडीपीएस सेल को ये भेजा गया.

यहां जांच में पाया गया कि ये ब्राउन शुगर है. इस पर तहसीलदार और दो पंचों के समक्ष पंचनामा करते हुए इस ब्राउन शुगर को अगली कार्रवाई के लिए लोहमार्ग पुलिस के सुपुर्द किया गया. यह कार्रवाई मध्य रेल, नागपुर मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक एच. एल. मीना, सहायक उपनिरीक्षक सीताराम जाट, आरपीएफ जवान नवीन कुमार सिंह व अजय सिंह ने की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *