कोरोना से हो रही जंग में अब हर कोई अपने अपने तरीके से सहयोग दे रहा है। इस जंग में आक्सीजन की कमी प्रमुखता से होने लगी थी। जिसे विधायक समीर कुनावार के प्रयास से पुरा किया जा सका है।
बाधितों की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से उपजिला रुग्णालय में बेड की कमी के साथ अन्य सुविधा भी कम पड़ रही थी। इस पार्श्वभूमी में जिलाधिकारी के साथ विशेष सभा ली गई। जिसमे कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर कारगर इलाज के लिए सोच विचार किया गया। सभा में जिले के सभी विधायक और सांसद की भी मौजूदगी थी। इस सभा में विधायक समीर कुनावार ने हर दीन सैकड़ा पार करने वाले बाधितों की संख्या देखते हुए शहर में और कोवीड सेंटर को शुरू करने की मांग की। जिसे उसी वक्त मंजूरी मिली। कोवीड सेंटर को सुरु करने के लिए कुछ निजी अस्पतालों ने तय्यारी दर्शाई। इसपर डॉ मरोठी इनके अरिहंत क्रिटिकल सेंटर को दस बेड के साथ मंजूरी दी गई। सेंटर तो सुरु किया गया, पर उसमे साधनों का अभाव होने से मरीजों का कारगर इलाज नहीं हो पा रहा था। जिसमे सबसे ज्यादा आक्सीजन की कमी महसूस की जा रही थी। इस को देखते हुए विधायक ने अपने स्तर पर प्रयास कर के आक्सीजन उपलब्ध कराया।
इस उपक्रम में शहर के उद्योग पतीयो ने भी अपना योगदान दिया है। गिमाटेक्स इंड्रस्ट्रीज, पी वी टेक्सटाइल्स जाम, सगुना फुड़स, दुलानी मेडीकल, वरुण राठी इत्यादि यो ने भी भरपूर योगदान दिया।
इस कोविड सेंटर में किए जा रहे इलाज की औचक जांच की गई। इस वक्त विधायक समीर कुनावार के साथ अरिहंत क्रिटिकल सेंटर संचालक डॉ राहुल मरोठी, डॉ मधुसूदन गोयनका, भूतपूर्व पार्षद प्रा किरण वैद्य, संजय बोथरा, पुंडलीक बकाने इत्यादि प्रमुखता से मौजूद थे।