वाड़ी के वेल ट्रीट अस्पताल में लगी आग

भंडारा के अस्पताल में आग लगने की घटना की स्याही अभी सूखी ही नहीं थी कि शुक्रवार की शाम को वाड़ी स्थित वेल ट्रीट मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगे एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. आईसीयू में उस समय 10 मरीजों का उपचार चल रहा था.

इनमें से 4 को नागपुर के मेयो अस्पताल भेजा गया लेकिन जानकारी है कि चारों उपचार के दौरान मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे वेल ट्रीट अस्पताल के आईसीयू वार्ड से अचानक धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया. धीरे-धीरे आग ने अस्पताल को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. उस समय करीब 25 मरीज भर्ती थे और इनमें से आईसीयू में 10 थे. आग की सूचना वाड़ी नगर परिषद केदमकल विभाग को मिलते ही तुरंत दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकालने की कवायद शुरू हो गई. मरीजों में हड़कंप मचा हुआ था. 4 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए नागपुर भेजा गया. पुलिस के अनुसार चारों की मौत हो गई.जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मंत्री सुनील केदार, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, डीसीपी नुरुल हसन ने भी मुआयना किया. करीब एक घंटे तक अस्पताल में धुआं फैला रहा. आग पर नियंत्रित करने के लिए एमआईडीसी दमकल, नागपुर दमकल व नप वाड़ी के दमकलकर्मियों ने परिश्रम किया.

दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर नागपुर महानगर पालिका के रवींद्र उचके ने बताया कि आग की उठती लपटों की वजह से नागपुर महानगर पालिका से 3, वाड़ी दमकल विभाग से 1 और एमआईडीसी से 1 दमकल विभाग की गाड़ियां देर तक आग बुझाने का प्रयास कर रही थी जिस समय अस्पताल में आग लगी थी, उस समय अस्पताल के दूसरे माले पर 10, तीसरे माले पर 17 और चौथे माले पर 5 मरीज समेत अस्पताल में काम करनेवाले करीब 20 कर्मचारी मौजूद थे. सभी को अस्पताल से सही सलामत बाहर निकाला गया. प्राथमिक तौर पर आग अस्पताल के आईसीयू यूनिट में लगे एयर कंडीशन में शार्ट सर्किट होने की बात सामने आई है जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *