बोर्ड परीक्षा लेने पर पुनर्विचार कर रही सरकार

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं व 12वीं स्टेट बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन ही ली जाएगी. लेकिन दूसरी ओर राज्य में कोरोना की महाविस्फोटक स्थिति के मद्देनजर कंफ्यूजन भी बना हुआ है. छात्र परीक्षा देना चाहते हैं लेकिन हर दिन सामने आ रहे आंकड़े डरा भी रहे हैं. फिलहाल पालकों के साथ ही शिक्षक भी संभ्रम की स्थिति में है. सूत्र बता रहे हैं कि सरकार बोर्ड की परीक्षा को कुछ दिनों के लिए टालने पर भी विचार कर रही है. राज्य में कोरोना के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. जिस वक्त परीक्षा की घोषणा की गई थी उस वक्त लग रहा था कि 15 अप्रैल तक स्थिति में बदलाव होगा. कोरोना के केसेस कुछ कम होंगे. जबकि स्थिति विपरीत हो चली है. कोरोना के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. कई शहरों और तहसीलों में तो स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया है. सरकार हर दिन की स्थिति पर नजर रखे हुये हैं. वहीं, हालात भी बदतर होते जा रहे हैं. छात्र परीक्षा देने को तैयार है. वहीं, पालक भी चाहते हैं कि अब परीक्षा ले ली जाये. छात्र एक वर्ष से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. जैसे-तैसे पढ़ाई भी हो गई है. लेकिन एक बार फिर से समूचे राज्य में पाबंदियां लगाये जाने से स्थिति को लेकर संभ्रम बना हुआ है. 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से ली जाएगी. जबकि 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *