नागपुर एक ग्रामीण गांव में जिला अस्पताल , प्राथमिक अस्पताल में कोविड रोगियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है , सरकार और प्रशासन द्वारा पूरी तरह से इस परिस्थिति को नजरअंदाज किया गया जा रहा है ऐसी टिपण्णी पत्र परिषद् दौरान विधायक गिरीश व्यास सरकार पर की गयी।
पहली कोरोना लहर के बाद दूसरी लहर की शुरुआत हुयी और जो दुनिया भर के
कोरोपणा संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने ग्रामीण िलको में सुविधाएं उपलब्ध करनी चाहिए थी जो नहीं की है ,ग्रामीण इलाकों में नरखेड ,कलमेश्वर ,कटोल में सीटी स्कैन की सुविधा भी नहीं होने से मरीजों को इलाज ,में दिक्क़ते होती है ,
समाज भवन में मरीजोंको रखकर सिर्फ खाने की सुविधा उन्हें दी जा रही है।
ऑक्सीजन सिलेंडर कम आपूर्ति के चलते मरीजो इलाज के अभाव में मरीजों की मृत्यु हो रही है ग्रामीण क्षेत्रों में भारी असंतोष है क्योंकि प्रशासन ने रेडिमिसवीर इंजेक्शन की आपूर्ति भी बंद कर दी है।सवाल यह है कि क्या सरकार के मंत्री और प्रशासन के अधिकारी इसे लेकर गंभीर है या नहीं।