वाड़ी में एक दिन में 563 लोगो ने लगाया वैक्सिन टिका

नागपुर ग्रामीण तहसील में कोरोना वैक्सिन का टीका देने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।वाड़ी क्षेत्र में लावा व दत्तवाड़ी में वैक्सिन केंद्र शुरू किया गया। वाड़ी केंद्र पर गुरुवार को 563 लोगो ने वैक्सिन टिके का लाभ उठाया।45 साल के ऊपर के नागरिको को वैक्सिन दी जा रही है।वाड़ी केंद्र पर आजतक 1600 लोगो ने टिका लगाया है।12 हजार लोगों को वैक्सिन का टिका लगाया जाएगा।वैक्सिन लेने के लिए वाड़ी केन्द्र पर सुबह से लोग वैक्सिन लगाने के लिए सामने आ रहे है।स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी इस मुहिम में जुटे है।व्याहाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्राजक्ता उराडे,सुषमा धुर्वे,ने 45 से ज्यादा उम्र के सभी लोगो ने टिका लगाने का आव्हान किया।वैक्सिन लेने से कोई साइड इफेक्ट नही है।मामूली बुखार आता है उसके लिए केंद्र पर ही टेबलेट दी जा रही है।
इस संदर्भ में तहसीलदार मोहन टिकले को पूछने पर बताया कि नागपुर ग्रामीण तहसील में वैक्सिन देने का कार्य शुरू है।
लेकिन तहसीलदार टिकले ने अभीतक वैक्सिन का टिका नही लगया।उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाएंगे लोगो को भी वैक्सिन देंगे उसके बाद हम लगाएंगे।सवाल यह उठ रहा है कि आखिर तहसीलदार मोहन टिकले ने वैक्सिन का टीका क्यो नही लगाया।
वाड़ी केंद्र पर डॉ. प्राजक्ता उराडे,सुषमा धुर्वे,स्वास्थ्य कर्मचारी राजेन्द्र महलले, जयश्री, सारीका डांगाले, रामकृष्ण टापरे, शिक्षक अर्चना भोवते,नप के स्वास्थ्य निरीक्षक धनंजय गोतमारे कर्मचारी आनंद भगत, प्रविण नांदुरकर वैक्सिन देने का कार्य संभाल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *