गुरवार की सुबह राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए काफी परेशान जनक रही। नागपुर यूनिवर्सिटी अंतर्गत बोहोत विद्यार्थियों के ऑनलाइन पेपर गुरवार को लिए जाने वाले थे लेकिन परीक्षा शुरू होने के १-५ मीन के भीतर के ही आरटीएमएनयू साइट क्रैश हो गई। जिससे छात्रों को परेशनियो का सामना करना पड़ा। परीक्षा के दौरान सुबह ८ बजे से परीक्षा देने का छात्र इंतजार कर रहे थे फिर भी समस्या हल नहीं हुई। जिसके बाद आखिर में परीक्षा रद्द कर दी गई।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया था। जिसके चलते नागपुर यूनिवर्सिटी ने ऍप के बजाय वेब बेसड परीक्षा लेने का फैसला लिया था. जिसका पहला पेपर गुरवार को लिया तो गया लेकिन इसे छात्र नहीं दे पाए। दरअसल हुआ ये की गुरवार को परीक्षा शुरू होने के १-५ मीन के भीतर ही आरटीएमएनयू की साइट क्रैश हो गई। इसके बाद भी छात्रों ने फिर से साइट LOG इन करने का प्रयास किया लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। ३ घंटे के पेपर में वो एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाए। इस दौरान छात्रों ने RTMNU द्वारा दी गई वेबसाइट पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा भी की संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। सुबह ८ बजे शुरू होने वाली एग्जाम के लिए छात्रों को शाम तक प्रतीक्षा करनी पड़ी हलाकि इन सारी चीजों के बाद RTMNU ने एक पत्र जारी किया जिसमे लिखा गया की तकनिकी कारणों की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है और आगे की जानकारी rtmnu द्वारा दी जाएगी। इस बारे में rtmnu के ही एक छात्र ने अधिक जानकारी साँझा की।