मॉर्निंग वॉक करने आये लोगो का चैन खींचकर भागने वाले चैन स्नेचर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस ने 14 मामलों का खुलासा करते हुए 5 लाख रुपये के सोने के आभूषण को बरामद किया ।
विरार इलाके में चेन स्नेचिंग की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही थी।जिसको लेकर पुलिस काफी एलर्ट है.इसी दौरान विरार पूर्व के पांच पाबरी इलाके में एक लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. वारदात की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू की तो पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विरार के पांच पाबरी इलाके में लूटपाट करने वाला युवक विरार के बरफ पाड़ा में रहता है।सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले वह रिहायशी इलाके में मॉर्निंग वॉक करने जाता था।इस दौरान सड़क पर रैकी करता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख 24 हजार 950 रुपये कीमत का आभूषण और एक बाइक बरामद किया है।