महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य में चल रहे राजनीतिक विवाद को लेकर फिर से उद्धव सरकार पर निशाना साधा. देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि शरद पवार को इस मामले में गलत जानकारी दी गई है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य में चल रहे राजनीतिक विवाद को लेकर फिर से उद्धव सरकार पर निशाना साधा. देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख क्वारनटीन नहीं थे, बल्कि वो लोगों से मुलाकात कर रहे थे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एंटीलिया मामले में कई बातें सामने आई हैं, जो हैरान करने वाली हैं. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाया है. फडणवीस ने कहा कि शरद पवार के दावे कल ही गलत साबित हो गए, जितने भी सबूत अबतक सामने आए हैं उससे साफ होता है.
बीजेपी नेता ने दावा किया कि पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक अनिल देशमुख 17 फरवरी को सहयाद्री गेस्ट हाउस में थे, 24 फरवरी को वो अपने घर से मंत्रालय पहुंचे थे.
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि उनके पास एक चिट्ठी है, जिसको लेकर वो दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात करेंगे. फडणवीस ने कहा कि वो दिल्ली में अपील करेंगे कि ट्रांसफर रैकेट की जांच सीबीआई द्वारा करवाई जाए.
उद्धव सरकार पर बरसे देवेंद्र फडणवीस पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार को गलत जानकारी देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहलवाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि अनिल देशमुख क्वारनटीन नहीं, बल्कि वो लगातार लोगों से मिल रहे थे. ऐसे में सभी जानकारियां सामने आनी चाहिए देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का एक रैकेट चल रहा है, मेरे मुख्यमंत्री रहते भी ये बात सामने आई थी तब हमारी सरकार ने इसपर कड़ा एक्शन लिया था. फडणवीस ने दावा किया कि उनके पास फोन कॉल रिकॉर्डिंग है, जिससे स्पष्ट होता है कि इससे जुड़ी कई जानकारियां मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास थी. आपको बता दें कि बीते दिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 6 से 15 फरवरी तक अनिल देशमुख अस्पताल में थे, उसके बाद लंबे वक्त तक क्वारनटीन थे. हालांकि, उसके बाद बीजेपी ने वीडियो, डॉक्यूमेंट जारी कर इन दावों को गलत करार दिया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu