पारशिवनी शहर मै सोमवार को  छाया रहा  सन्नाटा। 

नही खुली दुकाने। बद रहा किराणा बाजार । पारशिवनी शहर मै सोमवार को साप्ताहिक बाजार होते हुये सोमवार को नगरपंचायत द्रारा  सोमवार साप्ताहिक बाजार बंद करने का फैसला कीया गया था। ज  सोमवार को बाजार नही खुलने से शहर मै एक तरह का लाॅकडाउन होने का दूषय दिखाई दिया ।

सभी दुकानदारो ने अपना सहयोग देते हुये दुकाने  बंद रखी । जिसकी वजह से सोमवार को साप्ताहिक बाजार होते हुये भी शहर मै  विरानी छाई हुई थी।।

गांधी चौक, पुराना  बस सटाॅप, शिवाजी। चौक , किराना औली , सराफा बाजार   सब्जी बाजार परी तरह बद होने सै शहर मै एक्का दुक्का  ही लोग सडकों पर नजर आये।

।  उसी के मददैनजर  शहर मै सोमवार सभी दुकाने बद रखने का आदे श दिया गया था ।इस वजह सै सोमवार की सभी छोटी बडी दुकाने बद रही ।   वही रसतोपर सन्नाटा दिखाई दिया। करोणा  के   प्रादूभाव को  देखते हुये शहर मै कीसी भी तरह की लापरवाही नही बरती जाये। इसलिये सोमवार को बाजार होने के बावजूद सभी दुकाने पुरी तरह बंद रही ।  शहर मै करोणा बिमारी के मरीज  बडे  प्रमाने पर मिल रहे है ।

जिसकी वजह से शहर मै  डर का माहोल दिखाई दे रहा है

लगातार जाच मै करोणा बिमारी के रुग्ण   मिलने सै लोगो मै दहशत होते हुये भी लोगो की बाजारो मै भिड़ लगी रहती थी इसलिये प्रशासन द्रारा भिड़ ना हो इसलिये सोमवार का साप्ताहिक  बाजार बंद  रखने का फैसला लिया गया  जो पुरी तरह सफल होने सै लोगो ने घर सै बाहर ना निकलना उचित समझा।  इसलिये सोमवार को बाजारो मै विरा नी छाई थी ।

शहर मै करोणा  बिमारी ना फैले इसलिये बडे पैमाने पर  कड़  कदम उठाये जा रहै है ।  लोगो को घरों से बाहर ना निकल ने का बार बार आव्हान कीया जा रहा हे । भिडभाड वाली जगह पर ना जाये  दिये गये नियमो का पालन करे । प्रशासन को सहयोग करे तभी करोणा  बिमारी है निजात पाया जा सकता है । इसलिये नगरवाशी यो ने  नियमो का पालन   करना बहोत ही। एकमात्  उपाय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *