वाड़ी में दिनदहाड़े 12.57 लाख की लूट

नागपुर। वाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत डिफेंस परिसर स्थित पुलानी चौक के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे एक गैस कंपनी के मैनेजर को लूट लिया। फ़रियादी की गाड़ी को कट मारने के बाद आरोपियों ने पहले उसे नीचे गिराया और उसके बाद लकड़ी के डंडे से सिर पर मार कर उसके पास से करीब 12 लाख 57 हजार रुपयों की नगदी को लूट कर फरार हो गए। इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आसपास के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि इन लूटेरों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
वाडी पुलिस थाने के डिफेंस परिसर स्थित पुलानी चौक के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह वारदात हुई थी। फरियादी 59 वर्षीय बसंत विहार, खडगांव निवासी सिद्धार्थ रामचंद्र सुखदेवे बताये जा रहे हैं। सिद्धार्थ पुलानी चौक स्थित एचपी गैस एजेंसी में बतौर मैनेजर पिछले 40 साल से काम करते हैं ।सोमवार सुबह वह एक बैग में करीब 12 लाख 57 हजार रुपये डालकर पास में ही स्थित यूको बैंक में जमा करवाने के लिए अपनी दोपहिया गाड़ी से निकले थे।
इस दौरान दो अज्ञात लूटेरों ने एक बाइक से उसका पीछा किया और उसकी गाड़ी को कट मार कर उसे नीचे गिरा दिया। जिसके बाद आरोपियों ने एक लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर वार गंभीर रूप से घायल कर उसके पास की पैसों की बैग छीन कर फरार हो गए। इस घटना में सिद्धार्थ के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसे साथ टांके लगे हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस घटना की शिकायत मिलने के बाद परिसर में दहशत फैल गई। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस आसपास के परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग निकाल कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
आयुध निर्माणी में अधीकतर सीसीटीवी कैमरे बंद
रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित आयुध निर्माणी अंबाझरी में अधीकतर कैमरे बंद होना यह बड़ी त्रासदी है. डिफेंस क्षेत्र काफी बड़ा और फैला हुआ क्षेत्र है. कहीं क्षेत्र जंगल से ढका हुआ है. फिर भी यहा अधिकतर सीसीटीवी कैमरे बंद होने की जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त है. यदि सीसीटीवी कैमरे चालू रहते थे तो बदमाश सामने आते थे. आरोपीयों को पता था कैमरे बंद इसलिए उन्होने घटना को अंजाम दिया.
करीबी हो सकता है मास्टरमाइंड
रॉबरी करने वाले मास्टरमाइंड यह करीब के ही होने का तर्क लगाया जा सकता है. सिद्धार्थ सुखदेवे के पास शनिवार और रविवार दोनों दिन की कैश थी. दोनो दिन बैंक बंद होने से सोमवार को सिद्धार्थ जादा कैश बैंक में डिपॉजिट करेंगे यह आपस वाले को ही पता हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *