महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने एमपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की पांचवीं बार स्थगिती के बाद अंततः 21 मार्च रविवार को यह परीक्षा ली गई। इस वक़्त कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए यह परीक्षा ली गई।
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 14 मार्च को होने वाली राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने के बाद २१ मार्च को यह परीक्षा ली गई . इस तरह यह परीक्षा 5वीं बार स्थगित की गई थी। बार बार परीक्षा स्थगित होने के बाद विद्यार्थियों में तनाव का वातावरण निर्माण हुआ था लेकिन २१ मार्च को अंततः यह परीक्षा ली गई। इस दौरान विद्यार्थियों का temperature चेक कर उन्हें sanitize किया गया। जिस के बाद उन्हें एग्जामिनेशन हॉल में जाने की अनुमति दी गई। इस वक़्त डॉ आशीष शेंडे ने अधिक जानकारी साँझा की।
एक बेंच पर एक परीक्षार्थी को बिठा कर यह परीक्षा ली गई। इस वक़्त प्रशासन द्वारा दिए गए सभी नियमो का पालन किया गया व परीक्षार्थियों की सम्पूर्ण सुरक्षा का ध्यान इस वक़्त रखा गया।