दो इलाकों के तीन बंद घरों से 15.45 लाख का माल उड़ाया

नंदनवन और यशोधरा नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी कर 15 लाख 45 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महानंद सोसायटी, चिटणीस नगर निवासी अरुण बदलूजी शाहू (61) अपने बेटे के साथ काम पर गए थे. दोपहर करीब 1.45 बजे उनकी बहू घर पर ताला लगाकर किसी काम से बाहर गई. इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर 70,000 रुपये की नगदी और सोने-चांदी के गहनों समेत 6.11 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया.
इसके बाद चोरों ने शाहू के पड़ोस में स्थित दिनेश रामराव तितरमारे के घर को निशाना बनाया. उनके यहां से 4,100 रुपये नगद और कीमती गहनों समेत 6,15,100 रुपये का सामान चोरी कर लिया. करीब 1 घंटे बाद शाहू ही बहू घर लौटी तो चोरी का पता चला. कुछ ही देर में तितरमारे के यहां भी चोरी की बात सामने आई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
चोरी की तीसरी घटना यशोधरा नगर पुलिस थाना अंतर्गत सामने आई है। भिलगांव निवासी एक व्यक्ति को अपने घर पर ताला लगाकर ससुराल में जाना उस समय महंगा पड़ गया जब अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर नगदी सहित करीब 3.19 लाख के माल पर हाथ साफ कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी भिलगांव, लोकविहार पार्क, प्लॉट नंबर 49/189 निवासी ओमप्रकाश महिपाल ठाकुर बताया गया है। 25 नवम्बर की शाम करीब साढ़े 4 बजे के दौरान ओमप्रकाश अपने घर को ताला लगाकर म्हसाला स्थित अपने ससुराल में गए हुए थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखी लोहे की अलमारी से सोने- चांदी के आभूषण नगदी 1.30 लाख सहित करीब 3.19 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
ओमप्रकाश जब 27 नवंबर को अपने घर वापस पहुँचे तब उन्हें इस चोरी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *