अहमदाबाद। गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात समेत लगभग पूरे राज्य में बेमौसम बारिश का कहर जारी है। राज्य में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 14 लोगों की जान चली गई है।
मृतकों में जाफराबाद का 16 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है। वहीं, मेहसाणा में तेज हवाओं के कारण पेड़ के नीचे दबने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई।राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट स्टेडियम को दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आंधी से मीडिया बॉक्स के कांच फूट गए हैं। दर्शकों की सीटों के शेड भी उड़ गए हैं।
सोमनाथ मेले में तेज हवाओं का कहर
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का पूवार्नुमान जारी किया है। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य के 156 तालुका में बारिश दर्ज की गई है। दूसरी ओर, तेज हवाओं से सोमनाथ मेले में भी भारी तबाही हुई है। मेले लगे दर्जनों स्टॉल जमींदोज हो गए हैं।
राजकोट हाईवे पर कश्मीर जैसा नजारा
सबसे ज्यादा बारिश सौराष्ट्र के जिलों में हो रही है। वहीं, राजकोट में हाईवे पर आज सुबह जोरदार ओले गिरने से हाईवे का माहौल कश्मीर जैसा हो गया। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोग बर्फ लेकर सेल्फी लेते भी नजर आए। बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। राज्य मौसम विभाग ने आज से 28 नवंबर तक तक राजकोट समेत सौराष्ट्र में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर राजकोट के मार्केटिंग यार्ड प्रबंधन ने तीन दिन के लिए मिर्च-मूंगफली और प्याज की फसलों की आवक पर रोक लगा दी है। जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से सब्जियों और बागवानी फसलों को नुकसान हुआ है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu