स्कूल प्रिंसिपल का तबादले का किया पालको ने विरोध 

ओ . एफ . स्कुल के कुछ शिक्षकोने षडयंत्र रच कर  स्कुल के प्रिन्सीपल एम . रंगाराजु के विरूद झुटी तक्रार करने की वजह से एम . रंगाराजु  के तबादले का  आदेश निकाला गया। जिसका विरोध विद्यालय के विध्यार्तीयो  और  पालक वर्ग ने किया।

इस वक़्त पालक वर्ग का कहना था की  शिक्षक और प्राचार्य के संघर्ष का सिधा असर हमारे बच्चों पर आ रहा है . गत 3 साल से  एम . रंगाराजु के आते ही स्कुल के शिक्षा का स्तर काफी बट गया है । उनके   आने से बच्चों में पढ़ाई के प्रती रूचि  बढ़ गई  . इसके परिणाम स्वरूप हर साल का दसवी कक्षा का रिझल्ट 100 प्रतिशत तक लग गया । हम सब के बच्चों का भविष्य बनाने के हिसाब से  एम . रंगाराजु सर का प्रयास आधे अधुरे रास्ते किसी षडयंत्र के चलते बंद हो रहा है , यह अत्यत्त दयनीय है ।

इसलीये हम सभी विद्यार्थी एवं पालक वर्ग की तरफ से हात जोहकर नम्रता पुर्वक प्रार्थना है की ,एम रंगाराज  का होने जा रहा तबादला तत्काल स्वरूप रद करवाकर हमारे बच्चों को न्याय देने की प्रार्थना करते है । और हमारे बच्चों के होने जा रहे शैक्षणिक नुकसान को रोककर आपका आशिर्वाद प्रदान करें ।  उन्होंने कहा की अगर हमारी मांगे मानी नहीं जाएगी तो   विद्यार्थी एवं पालकवर्ग द्वारा बच्चों के शैक्षणिक हित हेतू बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *