शहर में 31 मार्च तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लगाए गए कडे नियम अब 31 मार्च तक बढाने की धोषणा पालकमंत्री नितीन राऊत इन्होने की है कोरोना संक्रमण के चलते शहर मे 15मार्च से 21 मार्च तक कडे नियम लगाए गए थे शनिवार को आगे कार्यप्रणाली तय करणे के लिए विभागीय आयुक्त कार्यालय सर्वपक्षीय बैठक लि गई इस बैठक मे पालकमंत्री नितीन राऊत गृहमंत्री अनिल देशमुख विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के साथ शहर के व्यापारी प्रतिनिधी उपस्थित हुए थे इस बैठक मे शहर मे बढ रहे कोरोना संक्रमण पर चर्चा की गई ओर शहर मे नई नियमावली बनाई गई शासन ने शहर मे 15 मार्च से जो नियम लगाए गए थे उसे वही रखे गये है इस नियमो ने अगले 31 मार्च तक कुछ शितीलता दी है पहीले अतिआवश्यक वस्तुए की दुकाने दोपहर एक बजे तक खुली रहती थी वो अब दोपहर चार बजे तक खुली रहेगी इसके साथ अब तक शहर के रेस्टॉरंट बंद रहते थे वो अब शाम सात बजे तक खुली रहेगी इसके अलावा पालकमंत्री नितीन राऊत ने कहा की पुलिस विभाग को बताया गया है की नियमो के उल्लंघन करणे वालो पर कडी कारवाई की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *