मरीजों को मिलेगा हलवा और पकौड़े

नागपुर। नागपुर के मेडिकल अस्पताल में उपचार ले रहे मरीजों के लिए सब्जी-रोटी, दाल-चावल का दैनिक मेनू तो है ही, लेकिन इस वर्ष दिवाली पर सामान्य मरीजों के लिए विशेष मेन्यू तैयार किया गया है। मरीजों की थाली में सब्जियों के साथ रोटी, दाल, चावल, हलवा और पकौड़े भी होंगे।
यदि रोगी को पौष्टिक आहार मिलेगा तो उसका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से मरीज जल्दी ठीक हो जाता है। इसी उद्देश्य से मेडिकल अस्पताल में रसोई की शुरूआत की गई है। वर्तमान में मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों, ट्रॉमा केयर सेंटरों और टीबी वार्डों में कुल लगभग 1200 से 1500 रोगियों को सुबह के नाश्ते सहित दिन में दो बार भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसके चलते मेडिकल किचन सुबह से लेकर देर रात तक पौष्टिक भोजन बनाने में जुटा रहता है।
हाल ही में दिवाली के मौके पर मेडिकल अस्पताल की रसोई एवं आहार समिति की बैठक हुई। अधिष्ठाता डॉ.राज गजभिये और वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.अविनाश गावंडे ने बताया कि जिस मरीज की हालत स्थिर है, उसके लिए वेज पुलाव, पराठा, मूंग दाल हलवा, पकौड़े का मेन्यू तैयार किया गया है। इसके अलावा आलू और चने को भी डाइट में शामिल किया गया है। यह मेन्यू करीब 700 मरीजों के लिए होगा।
पटाखों से जलने वाले मरीजों का तत्काल उपचार
दिवाली के दिनों में पटाखों से जलने की कई घटनाएं होती हैं. पिछले साल 100 से अधिक मरीज इलाज के लिए आये थे। मरीजों की इस संख्या को देखते हुए इस साल चिकित्सा विभाग ने पटाखों से जले मरीजों के लिए आपातकालीन विभाग में एक विशेष कक्ष स्थापित किया गया है. पटाखों से जलने वाले मरीजों के लिए आपातकालीन विभाग में दो बेड आरक्षित किए गए हैं। इनका तत्काल इलाज कराने के लिए मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों, सर्जनों, प्लास्टिक सर्जनों और ‘सीएमओ’ को निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *