टीमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में लोकसभा की आचार समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है। भाजपा सांसद और एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने आरोपों की जांच के लिए 9 नवंबर (गुरुवार) को बैठक बुलाई है। बता दें कि इससे पहले यह बैठक कल (मंगलवार) आयोजित होने वाली थी।
महुआ के खिलाफ कार्रवाई तय
सूत्रों के मुताबिक एथिक्स कमेटी मंगलवार को बैठक कर मसौदा रिपोर्ट को अपनाने पर विचार कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, जांच समिति मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश कर सकता है। मुमकिन है कि महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता भी रद्द हो सकती है। बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीमसी सांसद के खिलाफ देश के बड़े व्यापारी हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में अडानी ग्रुप को निशाना बनाने वाले सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu