वाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अमरावती राजमार्ग वडधामना क्षेत्र से अवतार ढाबा के बाजू खड़ा जाली नंबर वाले ट्रक के साथ आरोपी को वाड़ी पुलिस के डीबी पथक ने धरदबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आठनेर बाजार चौक जिला बैतूल मध्यप्रदेश निवासी आरोपी नंदू सुपचन्द ख़ाकरे उम्र 36 बताया गया।आरोपी ने छतीसगढ़ से सतेंद्र कुमार डड़सेना,बैलोना छत्तीसगढ़ से ट्रक की चोरी की नंबर प्लेट को बदलकर सीजी 4 वाय 0435 जाली नंबर डालकर अशोक लेलैंड ट्रक से व्यवसाय कर रहा था।बुधवार को वाड़ी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि एक ट्रक अवतार ढाबे के बाजू खड़ा है।पुलिस ने सिविल ड्रेस में जाकर ट्रक पर बैठे आरोपी चालक को पूछताछ की।पूछताछ में आरोपी हड़बड़ा गया।पुलिस को संदेहास्पद लगते ही उसे थाने लाकर कड़ी जांच करने के बाद आरोपी पंछी की तरह ट्रक चोरी की कबूली दी।आरोपी के निवास क्षेत्र पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी दी गई।वहां से पुलिस का दस्ता वाड़ी थाने पहुंचा तो पता चला कि गाड़ी पर जो नँबर डला गया है वह जाली है।सही ट्रक क्र सीजी 4 एमजे 9334 है।ट्रक आरोपी चालक के साथ सिटी कोतवाली बलोदा बाजार छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। 30 लाख रुपए कीमती का ट्रक को जब्त किया गया। फिर्यादि सतेंद्रकुमार डड़सेना बलोना बाजार छत्तीसगढ़ के शिकायत पर आरोपी नंदू सुपचन्द ख़ाकरे के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। डीसीपी नुरुल हसन,पीआई प्रदीप सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में डीबी इंचार्ज साजिद अहमद,सुनील मस्के ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu