क्रिकेट सट्टे की खायवाली करते मिले दो आरोपी रंगेहाथ!

नागपुर। क्राइम ब्रांच की यूनिट क्रमांक 5 की टीम ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद मनीष नगर स्थित एक अपार्टमेंट में छापा मार कर बालाघाट के 2 बुकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक राजेंद्र भोपचे (30) वार्ड नंबर 33, हरिओम नगर, गायखुरी रोड बालाघाट और सुनील ईश्वर लाल किरतानी (37) वार्ड नंबर 22, सोगापथ, बालाघाट, मध्य प्रदेश का समावेश है।
दोनों प्रांजल जैन नामक बालाघाट के बड़े बुकी के लिए काम करते थे, जिसे भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। आरोपी वर्ल्ड कप के तहत श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय मैच में सट्टा लगा रहे थे।
क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम को अपनी जानकारी मिली थी कि सोनेगांव परिसर के रूम नंबर 106, मनीष नगर स्थित एलिटा रूम एंड सर्विस अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर कुछ लोग श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खायावली कर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने अभिषेक और सुनील को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई के दौरान कमरे से टीवी, चार मोबाइल फोन, दो आईफोन, पावर बैंक, सट्टा बॉक्स, आंकड़े लिखे हुए कागज, एक रेनॉल्ट डस्टर कार सहित करीब 11 लाख 75,560 रुपयों का माल बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बड़े क्रिकेट बुकी प्रांजल जैन नामक बालाघाट निवासी के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि बालाघाट में इलेक्शन के चलते पुलिस ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं, जिसके चलते ही ये बुकी मध्य प्रदेश से नागपुर आए थे और पिछले तीन दिनों से इस अपार्टमेंट में किराए से रह रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सोनेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सोनेगांव पुलिस के हवाले किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *