तेजगति से गुजर रही ट्रेवल्स का ट्रक के साथ हुए जबरदस्त भिडंत में 2 लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि 9 लोग गंभीर जख्मी हुए है यह घटना आज सुबह 5 बजे पाटनसावंगी टोल नाके समीप ओवरब्रिज पे घटित हुई मृतक का नाम धनराज बलिराम वानखेडे उम्र 70 वर्ष निवासी पारतलाई तहसिल. मोहखेड़ छिंदवाड़ा और शिवराम रामाधार चौरिया उम्र 95 वर्ष निवासी बामला तहसिल मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि जख्मीयोमे ट्रेवल्स चालक रवि फुलसिंग मालवीय उम्र 31 वर्ष निवासी पिपला वन देवास , ट्रेवल्स में बैठे लोगों में जख्मी गोलू इकबाल मेवासी उम्र 24 वर्ष निवासी भोपाल , देवेंद्र शाहु उम्र 23 वर्ष निवासी भोपाल , शबिया फिरोज शेख उम्र 25 वर्ष निवासी मानकापुर नागपुर , रामबाबू फहिरवार उम्र 29 निवासी ओरिसा , आसू रोहिकार उम्र 24 वर्ष निवासी जयताला नागपुर , अनुराग प्रेमसिंग यादव उम्र 27 वर्ष निवासी इंदौर , संदीप कुमार मोहन शाह उम्र 29 निवासी ओरिसा ये लोग है. इन्हें नागपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार रॉयल महाराजा कंपनीकी ट्रेवल्स क्रमांक एमपी 30 पी 0682 गाड़ी बैतूल से प्रवासियों को लेकर नागपुर से होते हुए रायपुर जा रही थी. आयसर ट्रक क्रमांक एमपी 28 जी 6666 गाड़ी छिंदवाड़ा से लहसुन से भरी बोरिया लेकर नागपुर सब्जी मार्किट जा रहे थी.आज गुरुवार की सुबह 5 बजे पाटनसावांगी टोल नाके समीप ओवरब्रिज से ट्रेवल्स तेज गति से जा रही थी. ट्रेवल्स के सामने आयसर गाड़ी थी. ट्रेवल्स चालक ने ट्रेवल्स को आयसर गाड़ी को सीधे थोड़ दिया. भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि ट्रेवल्स के सामने के परखच्चे उड़ गए. ट्रेवल्स में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.घटना घटते ही आयसर गाड़ी का चालक वहान से उतरकर भाग गया. पुलिस चौकी ओवरब्रिज के पास होने से घटना की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुची. पुलिस और एनएचएआई की तिम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिया से बाजू कर कुछ घंटों के लिए बंद एकतरफा मार्ग फिर से सुचारू रूप से शुरू करवाया. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक मारुति मूलक , सहायक पुलिस निरीक्षक निशांत फूलेकर , संदीप नागरे , हेमराज कोल्हे , कृष्ना जुनघरे जांच कर रहे.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu