गेस्ट हाउस संचालक की गोली मारकर हत्या

नागपुर। तहसील पुलिस थाने के तहत मोमिनपुरा परिसर में मंगलवार देर रात 3 नकाबपोश अपराधियों ने गेस्ट हाउस संचालक के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पैसे के लेन-देन को लेकर हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को चंद्रपुर से गिरफ्तार किया है. मृतक मोमिनपुरा निवासी जमील अहमद अब्दुल करीम (52) बताए गए हैं.
मोमिनपुरा के मोहम्मद अली रोड पर जमील का अल करीम नामक गेस्ट हाउस है. इमारत के 3 मालों पर गेस्ट हाउस है और चौथे माले पर जमील अपने परिवार के साथ रहते हैं. आरोपियों में मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सलमान समशेर खान (28) और आशीष बिसेन (25) का समावेश है. परवेज जेल में बंद चर्चित अपराधी आबू का भांजा बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि लंबे समय से परवेज और जमील के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार की रात 1.30 बजे के दौरान परवेज, सलमान और आशीष चेहरे पर नकाब डालकर गेस्ट हाउस पहुंचे. गेस्ट हाउस के कर्मचारी माजिद खान से रूम के बारे में जानकारी मांगी. माजिद ने जमील को बुला लिया. तीन नकाबपोश को देख जमील ने खतरे को भांप लिया था. रूम के बारे में पूछताछ करके तीनों वापस चले गए.
10 मिनट बाद दोबारा गेस्ट हाउस में लौटे. उस समय माजिद दूसरे गेट के पास खड़ा था. परवेज ने चेहरे से नकाब हटाया और गाली गलौज करने लगा. जमील बचने के लिए ऊपर की तरफ भागने लगे, लेकिन तीनों आरोपियों ने उन्हें पकड़कर मारपीट शुरू कर दी. माजिद बीच-बचाव करने आया तो परवेज ने उस पर पिस्तौल तान दी और बीच में आने पर गोली मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया.
इसी दौरान परवेज ने जमील के सिर के पिछले हिस्से पर पिस्तौल सटाकर फायर कर दिया. गोली खोपड़ी में घुस गई और सोफे पर बैठे-बैठे ही जमील की जान चली गई. तीनों आरोपी घटनास्थल से पीछे के रास्ते से भाग निकले.
जमील की पत्नी नाहिदा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जमील पर फायरिंग की खबर से पूरे इलाके में फैल गई. तहसील पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. माजिद ने परवेज और सलमान को पहचान लिया था.
खबर मिलते ही डीसीपी गोरख भामरे और सुदर्शन मुमक्का भी मौके पर पहुंचे. क्राइम ब्रांच और तहसील पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. बुधवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों आरोपी चंद्रपुर में हंै. तुरंत चंद्रपुर पुलिस से संपर्क किया गया. चंद्रपुर की लोकल क्राइम ब्रांच ने सलमान और आशीष को गिरफ्तार कर लिया. कुछ घंटे बाद ही परवेज को भी चंद्रपुर के पास गिरफ्तार किया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने चंद्रपुर पहुंचकर तीनो को अपनी हिरासत में ले लिया.
होटल बनाने के लिए मकान खाली करवाने में की थी मदद
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोमिनपुरा के मुख्य मार्ग मोहम्मद अली रोड पर जमील का पुश्तैनी मकान था. यहां कुछ दुकानें और कमरों में किराएदार रहते थे. वर्ष 2016 में जमील ने यहां गेस्ट हाउस बनाने का प्लान बनाया था, लेकिन किराएदार जगह खाली करने को तैयार नहीं थे. उस समय जमील ने परवेज की मदद ली थी. परवेज आबू का भांजा होने के कारण उसने अपनी धाक जमाकर किराएदारों से दुकान और मकान खाली करवा लिए थे.
जमील ने उसे गेस्ट हाउस में पार्टनरशिप और उसके पिता को गेस्ट हाउस की जिम्मेदारी देने का वादा किया था. गेस्ट हाउस बनने के बाद जमील ने उसे कुछ पैसे दिए और अलग कर दिया था. तब से परवेज और जमील के बीच ठनी हुई थी. दोनों के बीच कई बार बैठक और विवाद भी हुआ था. कुछ लोगों का कहना है कि परवेज ने आबू के जरिए जमील को आर्थिक मदद भी की थी. अब वह अपना पैसा वापस मांग रहा था. जमील ने उसे पैसे देने से साफ इंकार कर दिया था. इसीलिए परवेज ने उनकी हत्या का षडयंत्र रच दिया.
डीवीआर और मोबाइल साथ ले गए थे आरोपी
परवेज शातिर अपराधी है. वह जानता था कि गेस्ट हाउस में कैमरे लगे हुए हैं. इसीलिए जमील को गोली मारने के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर और जमील के दोनों फोन भी उठाकर ले गए. आरोपियों के पास डीवीआर नहीं मिला है. जानकारी है कि फरार होते समय आरोपियों ने डीवीआर नष्ट कर फेंक दिया.
परवेज के खिलाफ थाने में 2 ही मामले दर्ज हंै, लेकिन लंबे समय से वह आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. सलमान पर भी 1 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी है. वह चर्चित अपराधी छोटा समशेर का बेटा है. इस घटना के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं.
जमील अपने घर के इकलौता कमाने वाले थे. उन्हें 3 बेटियां हैं. 1 बेटी का विवाह हो चुका है. दूसरी बेटी सीए की पढ़ाई कर रही है और तीसरी स्कूली शिक्षा ले रही है. जमील की मौत से उसकी पत्नी गहरे सदमे में है. सूत्रों की मानें तो 9 एमएम की राउंड जमील के सिर में मिला है, जिससे कयास लगाया जा रहा है इस राउंड को अमूमन सरकारी रिवॉल्वर में ही इस्तेमाल किया जाता है। इसके चलते भी चर्चा का बाजार गर्म हो गया है, क्योंकि 2 दिन पहले ही कपिल नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक की सर्विस रिवॉल्वर बेलतरोड़ी परिसर से गुम हो गई थी। तहसील पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *