14 मार्च को होने वाली महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है सरकार के इस फैसला MPSC की पठाई कर रहे छात्रो ने विरोध कीया है छात्रो ने शहर के सक्करदरा चौक पर एकत्रित होकर राज्य सरकार जाहीर निषेध कीया है छात्रो का कहना है की 12 कक्षा की परीक्षा ली जा सकती है तो mpsc परीक्षा क्यु नही ली जा सकती इस दीन के लिए छात्र इतंजार होता है ऐसे मे परीक्षा के कुछ दीन पहीले ही सरकार ऐसा निर्णय कैसे ले सकती है उपस्थित छात्रो ने ठाकरे सरकार विरोध मे नारे भी लगाए ओर सरकार को इशारा भी दीया की परीक्षा दीए गए तारीख को ही होना चाहीए नहीं इसे भी बडा आंदोलन कीया जाएगा एक छात्र ने तो राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को आत्महत्या करणे की अनुमती मांगी है
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu