सहवाग ने ट्वीट कर बंद की पाकिस्तानियों की बोलती

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए इस मैच में एक समय पाकिस्‍तान की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर खेल रही थी। इसके बाद विकेटों का ऐसा पतन हुआ कि उसे अंत तक संभलने का मौका नहीं मिला और पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस लक्ष्‍य को 30.3 ओवर हासिल करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत की इस शानदार जीत के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में पाकिस्तानियों की बोलती बंद कर दी है।
भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के हारने के बाद न केवल पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के ट्वीट का जवाब दिया है, बल्कि पाकिस्तानियों की बोलती बंद कर दी है। दरअसल, अख्‍तर ने पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजी के दौरान स्‍टेडियम में बाउंड्री लगने पर तालियां नहीं बजने को लेकर ट्वीट किया था कि वाह रे खामोश चौके। शोएब को जवाब देते हुए सहवाग ने पोस्‍ट किया शायद खामोशी के चौके देख पाकिस्तानी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। दबाव नहीं झेल सके। हा हा..कोई नहीं शोएब भाई… ना इश्क, ना प्यार में, जो मजा है 8-0 की हार में…।
पाकिस्तानी बल्लेबाजी ढहने पर सहवाग ने तंज कसते हुए कहा हमारी मेहमाननवाजी की तो बात ही अलग है। सारे पाकिस्तानी प्लेयर्स को बल्‍लेबाजी करने को मिली। हमारे यहां सबका ख्याल रखा जाता है। बता दें कि अहमदाबाद में पाकिस्तानी टीम का जोरदार स्वागत किया गया था और उनकी अच्छी मेहमानवाजी भी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *