नई दिल्ली. वनडे विश्वकप के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्वकप में तीसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद तिलमिलाए पाकिस्तानी टीम के डायरेक्ट मिकी आर्थर ने बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद उन पर कार्रवाी भी जा सकती है। पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर की नाराजगी का कारण भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में बजने वाले गाने हैं। मिकी ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया कि यह आईसीसी का नहीं बल्कि बीसीसीआई का वर्ल्डकप लग रहा है। मिकी आर्थर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है।
मिकी आर्थर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने उन्हें जवाब दिया है। एक यूजर ने लिखा कि अब हारने के बाद कोई बहाना नहीं मिला तो यही सही। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि डायरेक्टर को पहले अपनी कमियां देखनी चाहिए फिर किसी पर आरोप लगाना चाहिए। वहीं पाकिस्तान के कुछ यूजर्स ने मिकी का सपोर्ट किया और कहा कि भारतीय गाने की क्यों बजाए जा रहे थे। इस पर एक यूजर ने जवाब दिया कि हिंदी तो दोनों देशों के खिलाड़ियों और दर्शकों को समझ आती है। वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने 8वीं बार पाकिस्तान को शिकस्त दी। इससे पहले भारत ने विश्वकप में पाक टीम को 7 बार हराया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 191 रन बनाए जिसे भारत ने 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu