देहरादून. प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर थे। पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी है। पूरा स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा था। उनके स्वागत में जगह-जगह छलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडी टोपी पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इससे पहले, पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने गुंजी में रंसमाज के स्टॉल पर पारंपरिक वस्तुएं और उत्पाद देखे। साथ ही, उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल भी बजाया।
पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड आने वाले दिनों में विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे। आप लोगों का जीवन आसान हो, इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।’
पीएम मोदी ने कहा महज 5 वर्ष में देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। उन्होंने कहा, दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं, हमारी सरकार उनकी भी चिंता करती है। इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।’
प्रधानमंत्री ने संबोधन में आगे कहा, ‘हाल ही में एशियन गेम्स समाप्त हुए हैं। इस बार भारत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार भारत के खिलाड़ियों ने मैडल्स का शतक लगाया। 100 से अधिक मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया। इस खेल में उत्तराखंड की बेटियां और बेटे भी शामिल थे।’
महिलाओं के लिए आरक्षण ऐतिहासिक निर्णय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ‘हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा, भारत के विकास में महिलाओं की भागीदारी अभूतपूर्व रही है। उन्हें उनका हक़ भी मिलना चाहिए।’
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu