पणजी. केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने गोवा में अनुसूचित जनजातियों (एसटी) की कम आबादी वाले अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांग ली है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा था कि अनुसूचित जनजातियों की कम आबादी है, ऐसे में उन्हें गोवा विधानसभा में आरक्षण नहीं मिल सकता.
दरअसल गोवा में राज्य की 40 विधानसभा सीट में से चार सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित करने की मांग की जा रही है. ये मांग अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आरक्षण मिशन के बैनर तले विभिन्न जनजातीय संगठन द्वारा की जा रही है. गोवा विधानसभा ने मानसून सत्र में एसटी के लिए आरक्षण की मांग का प्रस्ताव भी पारित किया था.
इसी आरक्षण की मांग को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से सवाल किया गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि गोवा विधानसभा में एसटी समुदाय को आरक्षण देना मुमकिन नहीं है क्योंकि राज्य की जनगणना के अनुसार राज्य में एसटी समुदाय की आबादी बेहद कम है.
बयान बेहद चौकानें वाला’
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के इस बयान की गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आरक्षण मिशन ने काफी निंदा की. विधायक विजय सरदेसाई ने कहा कि बीजेपी को केंद्रीय मंत्री के बयान पर जवाब देना चाहिए और इसे स्पष्ट करना चाहिए.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu