स्थानीय उज्वल बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित डीडी भोयर कला व विज्ञान महाविद्यालय मे सन 2023-2024 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए विज्ञान मंच व सभी विषयनिहाय विज्ञान विभागीय सोसाइटी का उद्घाटन किया गया. महाविद्यालया के प्राचार्य डॉ. एसव्ही खुदले के अध्यक्षता मे हुए इस कार्यक्रम को प्रमुख अतिथि व वक्ता अनंत घुलक्षे, सभी प्राध्यापक वृंद शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र बडी संख्या मे मौजुद थे.
इस वक्त घुलक्षे प्रेरक वक्ता नागपूर इनोने छात्र को छत्र के व्यावसायिक उद्देश व व्यवसाय की बढ के लीये सॉफ्ट स्किल के महत्व इस विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसव्ही खुदले द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक अभ्यासक्रम के साथ सॉफ्ट स्किल समय की मांग है. इस विषय पर प्रकाश डाल कर छात्रों ने इस सॉफ्ट स्किल को अपना ने की पेशकस की. कार्यक्रम के सफलता के लिए महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्रोने सहभाग लेकर कार्यक्रम का लाभ उठाया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पारितोष डोलस व प्रमुख अतिथि व वक्ता इनका परिचय डॉक्टर सुयश मूल्येमवार ने किया व आभार प्रदर्शन प्राध्यापक वैभव झाडे ने माना.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu