मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह दावा किया है। हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने साफ कर दिया है कि एकनाथ शिंदे के हाथों में ही राज्य की कमान रहेगी। बैठक के दौरान अजित के गायब रहने और फडणवीस-शिंदे की दिल्ली यात्रा ने राज्य में फिर सियासी चर्चाएं तेज कर दी थीं।
फडणवीस का कहना है कि शिंदे अगले विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी नेता का कहना है कि जब भी अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो पूरे 5 सालों के लिए बनाया जाएगा। उनका कहना है कि शिंदे की अगुवाई में ही आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
दिल्ली जाने के संकेत दे रहे हैं फडणवीस?
फडणवीस का कहना है कि भाजपा में फैसला प्रधानमंत्री की तरफ से लिए जाते हैं। ऐसे में संसदीय बोर्ड ही भूमिका तय करेगा। उन्होंने बताया कि अगर पार्टी दिल्ली जाने, मुंबई में रहने या नागपुर जाने के लिए कहेगी तो भी वह तैयार हैं। उन्होंने राज्य में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है। अजित पवार ने 2 जुलाई को भाजपा-शिवसेना सरकार का हिस्सा बनकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
अमित शाह से मुलाकात
मंगलवार रात को ही शिंदे और फडणवीस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। पीटीआई भाषा के अनुसार, गठबंधन सरकार में कथित असहजता के बीच हुई है, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हैं। अजित पवार अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुए थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu