मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वच्छता अभियान के कार्यान्वयन का निरीक्षण करने के लिए मुंबई में बीएमसी वार्ड का औचक दौरा किया। देश में महात्मा गांधी के जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वछता अभियान चलाने की अपील की थी और कहा था एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करें।
सरप्राइज विजिट पर गए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘स्वच्छता अभियान के तहत देश के अलग-अलग इलाकों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मैं खुद यहां पहुंचा हूं, यहां सफाई न होने की शिकायत मिली थी। इसके साथ ही जो भी निगम अधिकारी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिनके खिलाफ काम में अनियमितता की खबर है।’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर नागरिकों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था। वही, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी गिरगांव चौपाटी पर इस अभियान में हिस्सा लिया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झाड़ू लेकर अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली के झंडेवालान इलाके में इस अभियान में शामिल हुए।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu