मार्को बेजेची बने मोटोजीपी भारत के विजेता

नोएडा: भारत की पहली मोटोजीपी भारत में मार्को बेजेची ने जीत हासिल की है. उन्होंने जे मार्टिन के बीच रोमांचक मुकाबले में हराया. इस आखिरी लैप का रोमांच देखने के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. उनके साथ हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे. रेस खत्म होने के बाद सीएम योगी और अनुराग ठाकुर ने पोडियम एरिया में शीर्ष 3 राइडर्स को ट्रॉफी दी. विनर ट्रॉफी को भारत के नक्शे के आकार का बनाया गया था. ट्रॉफी वितरण के बाद तीनों राइडर्स पारंपरिक अंदाज में शैंपेन के साथ जश्न मनाते नजर आए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘मोटो जीपी भारत’ के अंतिम दिन ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी की मुख्य रेस देखी. वह गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे. जब अंतिम लैप में शीर्ष राइडर्स मार्को बेजेची और जे मार्टिन के बीच आगे निकलने की होड़ मची थी, उस दौरान सीएम योगी वीवीआईपी लाउंज की बालकनी में मौजूद थे. उनके साथ केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी थे.
फाइनल लैप में शीर्ष 2 राइडर्स मार्को बेजेची और जे मार्टिन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. खासतौर पर अंतिम लैप में दोनो ही राइडर्स जान लगाते नजर आए. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के वर्ल्ड क्लास ट्रैक पर पावरफुल बाइक्स के शोर के बीच वीआईपी लाउंज के सेकंड फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सीएम योगी ने भारत में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के रोमांचकारी आखिरी लम्हों का लुत्फ उठाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *