बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का जलवा हर तरफ देखने को मिल रहा है. किंग खान की जवान ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाया हुआ है. पहले 4 साल की वापसी के बाद शाहरुख ने बॉक्स ऑफिस पर पठान के जरिए बवाल मचाया था. अब पठान के बाद जवान सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. जवान के जरिए एक बार फिर से शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत साबित कर दी है. जवान ने रिलीज के साथ इतिहास रच दिया था.
अब जवान के नाम एक नया रिकॉर्ड शामिल हो गया है. पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की शुरुआत के साथ फिल्म ने रविवार को वो कर दिखाया था जो आज तक किसी भी हिंदी फिल्मों ने नहीं किया. बॉक्स ऑफिस के किंग बन चुके शाहरुख खान की फिल्म ने महज 6 दिनों 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. जिसके साथ ही जवान भारत की पहली फिल्म बन गई जिसने महज 6 दिन में अंदर 300 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री की हो. जवान का टोटल कलेक्शन 345.58 करोड़ हो चुका है.
आमिर खान की फिल्म को लगे 13 दिन
सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल के नाम भी कई रिकॉर्ड शामिल है. दंगल को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी धमाकेदार कारोबार मिला था और फिल्म को काफी पसंद किया गया था. दंगल ने 13 दिन के अंदर 300 करोड़ का कारोबार किया था. जो जवान के मुताबिक काफी पीछे रह गया है.
सलमान खान को लगे 16 दिन
सलमान खान की फिल्मों का दिल थामकर इंतजार करने वाले फैंस के सामने जब टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी. तो इस फिल्म को खूब पसंद किया था हर तरफ इसकी तारीफ हो रही थी. लेकिन टाइगर जिंदा है ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के लिए 16 दिन का वक्त लगाया था. जो आमिर की दंगल के भी 3 दिन पीछे है.
जवान के बेहद करीब पठान
जहां शाहरुख खान की फिल्म जवान के तूफान के आगे कोई टिक नहीं पा रहा है. वहीं बात करें पठान की तो इस फिल्म ने 7 दिन के अंदर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. जिसके साथ पठान जवान से महज एक दिन की दूरी से मात खा गई. लेकिन ये दोनों ही फिल्में सुपरस्टार शाहरुख की हैं तो उन्हें इससे क्या ही फर्क पड़ेगा
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu