लीबिया में डेनियल तूफान से बीते दो दिनों में 150 लोग मारे गए हैं और 200 लापता हैं। बेहद तेज बारिश और तूफानी हवाओं की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी मुश्किलें आ रही हैं। न्यूज एजेंसी से बातचीत में हेल्थ मिनिस्टर अब्दुल जलील ने यह जानकारी दी है। देश के पूर्वी हिस्से में हजारों घर ऐसे हैं, जहां दो दिन से बिजली नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक- एक पुरानी बिल्डिंग गिरने से उसमें रहने वाले सभी 12 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने ज्यादातर हिस्से में पहले इमरजेंसी लगाई थी। अब यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। लीबिया में पांच दिन से बारिश हो रही थी, लेकिन शनिवार और रविवार को यहां बेहद तेज हवाएं चलीं और इसके बाद बड़े शहरों में भी बाढ़ आ गई। सबसे ज्यादा खराब हालात देश के पूर्वी हिस्से में हैं। यहां करीब एक हफ्ते से स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद हैं। सरकार के कई मंत्री भी अपने दफ्तरों तक नहीं पहुंच पाए।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu