कलमना पुलिस थाना अंतर्गत किराए के कमरे में रहने वाला मध्य प्रदेश निवासी एक शातिर चोर शहर में दुपहिया गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। इस चोर के निशाने पर विशेष रूप से शहर के मेट्रो स्टेशनों में पार्क की गई गाड़ियां थी। आरोपी की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम ने करीब 20 दुपहिया वाहनों को बरामद किया है। चोरी के वाहनों को आरोपी मध्य प्रदेश में ले जाकर ठिकाने लगाता था।
शहर के मेट्रो स्टेशनों से दुपहिया वाहन चोरी की कई वारदात हो रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट एक की टीम ने जब जांच की तब अधिकांश चोरी की वारदात में मिले सीसीटीवी फुटेज एक ही आरोपी के होने की बात पता चली।
इसके बाद टीम ने एमआईडीसी परिसर स्थित एक मेट्रो स्टेशन पर ट्रैप लगाया था। इसी दौरान आरोपी पुलिस के हाथ लग गया। पकड़ा गया आरोपी राहुल सुखदेव ठाकरे (37) सातनेर बैतूल, मध्य प्रदेश निवासी बताया गया है, जोकि कलमना पुलिस थाने के मिनीमाता नगर में किराए के कमरे में रह रहा था।
आरोपी की निशानदेही पर नागपुर शहर सहित ग्रामीण भागों से चुराए गए करीब 20 दुपहिया वाहन पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनकी कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने शहर के प्रतापनगर, एमआईडीसी, लकड़गंज, हुड़केश्वर, नंदनवन, यशोधरा नगर और ग्रामीण के वरुड़, कलमेश्वर और नरखेड़ से दुपहिया वाहनों को चुराने की बात कबूल की है। जांच में पता चला कि आरोपी मेट्रो स्टेशनों में पार्क की गई गाड़ियों को डुप्लीकेट चाबियों की मदद से चुराता था और उन्हें मध्य प्रदेश में ले जाकर ठिकाने लगा देता था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी वाहन चोरी के मामले दर्ज होने की जानकारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए बेलतरोड़ी पुलिस के हवाले किया गया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu