विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (इंडिया) की तीसरी बैठक मुंबई में हुई। मीटिंग के दूसरे दिन 1 सितंबर को गठबंधन ने 13 मेंबर की कोआॅर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया। बाद में कहा गया कि कमेटी में सीपीआई (एम) के मेंबर का नाम भी जोड़ा जाएगा। इसके बाद इस कमेटी में 14 मेंबर हो जाएंगे। बैठक के पहले दिन 31 अगस्त को 28 दलों के नेता शामिल हुए थे। इन्होंने कहा था कि वे देश और संविधान को बचाने के लिए साथ आए हैं। अगली मीटिंग (चौथी) दिल्ली में होगी।
विपक्ष की मीटिंग खत्म होने के बाद साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें तीन संकल्पों की जानकारी दी गई। इनमें देश भर में गठबंधन की रैलियां करने और कोआॅर्डिनेशन कमेटी बनाने के अलावा कैंपेन की थीम ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ रखना शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने कहा- हमने संकल्प लिया है कि मोदी जी को हराकर ही दम लेंगे।
लोगो लॉन्च नहीं हुआ
गठबंधन के लोगो पर सहमति नहीं बन पाई। इसलिए इसे तीसरी बैठक में लॉन्च नहीं किया गया। लोगो के 6 डिजाइन शॉर्ट लिस्ट हुए थे, जिनमें से एक सभी को पसंद आया, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होने बाकी हैं। इस पर फैसला अगली मीटिंग में होगा।
यह मीटिंग होटल ग्रैंड हयात में हुई। मीटिंग में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जैसे-जैसे इंडिया मजबूत होगा तो उसके सदस्यों पर छापे और गिरफ्तारियां भी बढ़ेंगी।विपक्ष की कमेटी में 1 सीएम, एक डिप्टी सीएम, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है। इसके अलावा लेफ्ट से दो नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (जेएमएम), बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (आरजेडी), जम्मू-कश्मीर से दो पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला (एनसी) और महबूबा मुफ्ती (पीडब्ल्यूपी). पांच राज्यसभा सांसद हैं- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना ठाकरे गुट), शरद पवार (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), और जावेद अली खान (एसपी), लोकसभा के दो सांसद- ललन सिंह (जेडीयू), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), डी. राजा (सीपीआई) और एक सदस्य सीपीआई (एम) से एक सदस्य को शामिल किया गया है। सीपीआई (एम) के सदस्य के नाम की घोषणा नहीं की गई है