पत्रकार संरक्षण कानून लागू करें

सावनेर तहसील मराठी पत्रकार संघ द्वारा राज्य में पत्रकारों पर बढ़ते हमले तथा नाकाम सिद्ध होते पत्रकार संरक्षण कायदा कठोरता से लागु करने की के मांग का निवेदन मलिक विराणी तहसिलदार सावनेर के मार्फत राज्यके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री/गु्हमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सावनेर तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशोर ढुंढेले, सचिव लक्ष्मीकांत दिवटे, कार्याध्यक्ष दिपक कटारे, उपाध्यक्ष अनंता पडाल आदी के नेतृत्वमे तालुका मराठी पत्रकार संघके सदस्योकी उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा.
गुरुवार को राज्य में पत्रकारों के हीत में कार्यरत करिब 11 संघटनाओं ने अपने-अपने स्तर पर पत्रकार भाईयों को न्याय दिलाने में नाकम सिद्ध हो रहे पत्रकार संरक्षण कायदा कठोरता से लागू करने, तथा मामले के दोषियों पर पत्रकार संरक्षण कायदा अंतर्गत मामले दर्ज कराकर जलदगती न्यायालयमे शिध्रता से निपटारा करने, ताथा जो पुलिस अधिकारी पत्रकारों पर हुए मारपीट, जानलेवा हमले, धमकाना, गालीगलोच आदि मामलों में पत्रकार संरक्षण कायदे की धारा अंतर्गत मामले दर्ज कराने में टालमटोल करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों पर भी कडी कारवाई करणे की मांग की गई. पत्रकार लोकशाही का चौथा आधारस्तंभ है. तथा समाज के आईने जैसा कार्य अपनी जान जोखीम में डालकर करता है. राजनैतिक दल, उनके कार्यकर्ते, असामाजिक तत्व तथा जिनके वीरोध में खबरे चलाई जाती है. ऐसे लोगों की नजरों में खबरे प्रकाशित करने वाले पत्रकारों को दुश्मन की नजरों से देखा जाता है. तथा अपने रसुखके चलते उन्होंने डराया धमकाया जाता है. अनेकोबार तो उन पर जानलेवा हमले तक हो जाते है. जिससे पत्रकार भाइयों तथा उनके परिवार में डर का वातावरण निर्माण रहता है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार द्वारा 8 नवंबर 2019 को बनाया गया पत्रकार संरक्षण कायदा नाकाम सिद्ध हो रहा है. जिसका उदाहरण पिछले चार वर्षो में अलग-अलग शहरों में करीब 200 पत्रकारों पर हमले होते. इन मामलों के अनेक घटनाओं में पत्रकार संरक्षण कायदा अंतर्गत मामले दर्ज न होने से इस कायदे का डर नहीं दिखाई पड़ रहा. हाल ही में ऐसाही मामला पाचोरा के पत्रकार को वहा के विधायक किशोर पाटील द्वारा गालीगलोच तथा मारपीट किये जाने पर भी विधायक तथा उनके गुर्गो पर पत्रकार संरक्षण कायदा अंतर्गत मामला दर्ज न होने से राज्य के पत्रकार भाइयों में अपने सुरक्षा को लेकर काफी रोष है. एसे विचार इस अवसर पर सावनेर तहसील मराठी पत्रकार संघके अध्यक्ष किशोर ढुंढेले ने रखे.
तहसीलदार मलिक विराणी को निवेदन सौंपने के वाद तहसील कार्यालय के प्रांगण में बेअसर होते पत्रकार सुरक्षा कानून की सांकेतिक प्रतिया जलाकर अपना रोष व्यक्त किया.
इस अवसरपर सावनेर तहसील मराठी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष तेजसींग सावजी, सावनेर तहसील मराठी पत्रकार संघ के विनोद वासाडे, प्रा. योगेश पाटील, पियुष झिंजुवाडीया, मधुकर रोकडे, किशोर गणवीर, मुकेश झरबडे, श्याम चव्हाण, रितेष पाटील, शांताराम ढोके, वैभव ढवले, चंद्रमणी सोमकुवर आदि पत्रकार भाई प्रमुखता से उपस्थित थे. आयोजन का संचालन सावनेर तहसील मराठी पत्रकार संघके सचिव लक्ष्मीकांत दिवटे ने तो आभार कार्याध्यक्ष दिपक कटारे ने माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *