17 कोच के साथ चलेगी नागपुर मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस

रेल प्रशासन द्वारा विगत 15 जून 2023 से नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस के कोचेस में परिवर्तन किया गया था. इस हेतु से केंद्रीय मंत्री नितिनजी गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,विधायक एवं शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, विधायक विकास कुंभारे सहित यात्री संगठनों के पदाधिकारियों ने इन कोचेस को वापस उसी स्थिति में रखने हेतु रेल मंत्री को निवेदन दिया था.
इन जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने इस संदर्भ में परिपत्र जारी कर स्लीपर के 6 कोच और ऐसी 3 टायर के 11 कोच रखने का आदेश जारी किया, जो की आम मध्यम वर्गीय यात्रियों के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा.
इसके लिए जेडआरयुसीसी, मध्य रेलवे, मुंबई जोन के सदस्‍य ब्रजभूषण शुक्ला ने रेल मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री गडकरी, उपमुख्यमंत्री फडणवीस, विधायक दटके, विधायक कुंभारे एवं समस्त रेल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *