हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए अब तक 216 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 104 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नूंह में इंटरनेट सेवाओं को 8 अगस्त के लिए बंद कर दिया है।
हरियाणा सरकार ने कहा है कि साइबर पुलिस थाने पर किया गया हमला सुनियोजित था। आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में भड़की हिंसा के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया था।
हरियाणा सरकार का कहना है कि नूंह के साइबर पुलिस थाने पर किया गया हमला सुनियोजित था, जिसका उद्देश्य अप्रैल माह में साइबर अपराधियों पर हुई छापेमारी के बाद जुटाए गए सबूतों को नष्ट करना था। जिसका खुलासा इस साल की शुरूआत में किया गया था।हरियाणा सरकार ने एक बयान में कहा कि नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं 8 अगस्त तक और पलवल जिले में 7 अगस्त शाम 5 बजे तक बैन रहेंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने यह आदेश जारी किया है। सरकारी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, नूंह में तय तारीख तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस दोनों पर रोक रहेगी।
नूंह में एक होटल कम रेस्तरां को तोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान गुंडों ने यहां से पथराव किया था।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu