नागपुर स्थित कोराडी थर्मल पावर प्लांट से राख का बांध भारी बारिश के कारन टूट गया जिसके कारण स्थानीय किसानो के खेतो में राखमिश्रित पानी जाने से खेतो का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है जिसपर जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश्याध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पीड़ित किसानो के खेतो का मुयायना कर, मुआवजा देने की बात कही

दरसल दो दिन की भारी बारिश के कारण जनजीवन भारी मात्रा में प्रभावित हुआ है उसी बिच अचानक कोराडी पावर प्लांट में फूटे राख बांध का पानी किसानो के खेतो में बह गया जिससे खड़ी फसलो का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है, और मिट्टी की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ा है जिसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की राख का बांध अचानक फूटना यह विचारशील विषय है जिसके सन्दर्भ में अभी कुछ भी बोलना योग्य नहीं मात्र मै उपमुख्यमंत्री से विनंती करूँगा की वह नुकसानग्रस्त किसानो का १०० प्रतिशत मुआवजा दे और राज्यसरकार किसानो के साथ है ऐसी भावनात्मक प्रतिक्रिया भी इस वक़्त बावनकुले ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *