पुरानी कामठी पुलिस ने सेना में मेजर पद पर तैनात अधिकारी की शिकायत पर उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पति भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है और उसकी पोस्टिंग बंगाल के सुखना कैंट में है. सेना अधिकारी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर 2016 को दोनों का विवाह हुआ. शादी के 2 साल तक पति अच्छे से रहे थे. अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग के कारण 3 महीने में एक बार मिलना होता था.
वर्ष 2017 में महिला की पोस्टिंग असम से लखनऊ में हुई. उसी दौरान पति की पोस्टिंग सहारनपुर में हुई. नवंबर 2018 से प्रताड़ना की शुरुआत हुई. दोनों एक अधिकारी के घर पर डिनर के लिए गए थे. वहां पति ने जमकर शराब पी.
गाड़ी चलाने से मना करने पर पति ने उनकी पिटाई की लेकिन दूसरे दिन माफी मांगने से उन्होंने शिकायत नहीं की. इसके बाद लगातार शारीरिक प्रताड़ना जारी थी. बिना किसी कारण के पति उनकी पिटाई करता था. साथ काम करने वाले अधिकारियों ने भी पति को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. कई बार गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की.
आखिर परेशान होकर उन्होंने न्यायालय में तलाक के लिए केस दायर किया लेकिन फिर माफी मांगने के कारण समझौता हो गया.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu