हेल्थ क्लब में कोरोना नियमो की धज्जिया उड़ाते दिखे लोग   

एक और जहा शहर में दिन प्रतिदिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वही दूसरी और  बुधवार को महापौर दयाशंकर तिवारी ने ओल्ड सुबेदार लेआऊट, शारदा चौक में स्थित एक  हेल्थ क्लब पर छापा मारा जहा 450 वर्ग फूट के एक रूम में 150   लोग सरासर कोरोना नियमो की धज्जिया  उड़ाते हुए दिखाई दिए।  

कोरोना की बढ़ती जड़ो को देखते हुए  सोमवार को पालकमंत्री नितिन राऊत द्वारा विभागीय आयुक्त की बैठक ली गई थी जिसके माध्यम से उन्होंने नागरिको को अपील की  थी  की  कोरोना प्रसार को  रोकने के लिए जो दिशा निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए उनका सख्ती से पालन करे।  लेकिन नागरिक उन नियमो की सरासर अवहेलना करते हुए नजर आ रहे है।  ऐसा ही कुछ नजारा  बुधवार को भी देखने को मिला। 

जहा ओल्ड सुबेदार लेआऊट, शारदा चौक में स्थित एक  हेल्थ क्लब में 450 वर्ग फूट के एक रूम में 150  लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो को अनदेखा कर काढ़ा पीते दिखाई दिए।  इन लोगो में किसी ने भी मास्क नहीं पहना था वही सामाजिक दुरी भी नजर नहीं आ रही थी।  साथ ही उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की काढ़ा पिने के बाद उन्हें मास्क की कोई जरुरत नहीं है। 

इसी दौरान महपौर दयाशंकर तिवारी ने इस जगह पर छापा मारा और कारवाही करते हुए 25 हजार का दंड वसूल किया।  इस वक्त अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, सहाय्यक आयुक्त सुषमा मांडगे व शोध पथक के  जवान उपस्थित थे। हलाकि इन सारी  चीजों से एक चीज जरूर सामने आती है की प्रशासन चाहे कितने भी सख्त नियम लागु न करले लेकिन जब तक नागरिक इन नियमो का पालन नहीं करती तब तक कोरोना पर रोक THAMB लगाना बेहद मुश्किल है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *